गाजियाबाद: घर में करंट फैलने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद स्थित दिल्ली सीमा के नजदीक लोनी इलाके में आज तड़के करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में युसूफ अली परिवार के साथ रहते हैं। युसूफ का परिवार मकान की पहली मंजिल पर रहता था। जबकि उसके भाई आसिफ अली का परिवार मकान के भूतल पर रहता है। रविवार को आसिफ और युसूफ अपने गांव में शादी में शामिल होने गए थे। ये लोग मूलत: बागपत के रहने वाले हैं।

रविवार रात पूरा परिवार मकान के भूतल पर सो रहा था। देर रात अचानक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके कारण पूरे कमरे में धुआं फैल गया। दम घुटने से परवीन (40) पत्नी युसूफ अली और उसके बच्चे रतिया (8), अब्दुल अजीम (8), अब्दुल अहद (5) और फातमा (12) और साहिमा (10) पुत्री आसिफ अली की मौत हो गई।

Share With

Chhattisgarh