
मुंबई। महाराष्ट्र में रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत के बाद पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा पर हमले के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नौसेना अधिकारी को इसलिए पीटा, क्योंकि उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के एक कार्टून को वॉट्सएप को भेजा था।
इस मामले में शिवसेना कार्यकर्ता कमलेश कदम समेत 4 लोगों को गिरफ्तार हुए थे, लेकिन कुछ देर में उन्हें जमानत भी मिल गई। इसे लेकर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।
पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बेहद गलत है और राज्य प्रायोजित आतंक का नमूना है। मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से ट्वीट के जरिए इस तरह के गुंडाराज को रोकने की अपील की थी। हालांकि, गिरफ्तार किए गए 6 आरोपी 10 मिनट में छूट गए।