
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के किराड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, भाइयों देखना आगे-आगे होता क्या है, ओवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता दिखाई देगा। देखना ये निश्चित होगा।
इन 5 सालों में मोदी जी ने देश की जनता के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की लेकिन केजरीवाल जी ने इन सारी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया क्योंकि दिल्ली की जनता को विकास का लाभ मिलने लगेगा तो इनके झूठ का पोल खुल जाएगा।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी दिन शनिवार को मतदान होगा। इस दिन शाम छह बजे एग्जिट पोल से खुलासा हो जाएगा कि दिल्ली का ताज किसके सिर पर सजेगा। हालांकि की पूरी तरह से तस्वीर साफ 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे जारी होने पर होगी।