राज्य

कल से खुलेंगे खुलेंगे धर्मस्थल, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अनलॉक-1 को लेकर केंद्र की ओर से पहले ही गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें सभी जगह पर केंटेन्मेंट जोन को छोड़कर लोगों को काफी राहत मिल रही है। इस बीच योगी सरकार ने भी धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

गाइडलाइन मुताबिक, धार्मिक स्थल प्रबंधन हर जगह पर स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर सभी निर्देशों का पालन करेंगे। वहां पर हर गेट पर अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनर रखना अनिवार्य होगा। इस दौरान जिनमें लक्षण नहीं पाया जाएगा, उसी को प्रवेश मिलेगा। यहां पर साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

किसी को भी मूर्तियों को छूने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी धार्मिक स्थल पर प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा। सिर्फ पांच लोगों को ही एक साथ धार्मिक स्थल के अंदर प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही वहां पर प्रसाद नहीं बांटा जाएगा। लोगों को वहां पर लाइन लगने के बाद भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। दो लोगों में कम से कम छह फुट की दूरी रखनी होगी। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी जिलों के डीएम, एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और 8 जून से शुरू हो रही गतिविधियों के लिए जारी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक और पूजा स्थलों, कार्यालयों, मॉल, होटल और रेस्टोरेंट के संचालन को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी अध्ययन कर अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए धर्मगुरुओं, होटल एसोसिएशंस के पदाधिकारियों से बात की जाए।

मुख्यमंत्री ने न्यायालयों की सुरक्षा, सैनिटाइजेशन और आने वालों की स्क्रीनिंग का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए और साथ ही यह भी कहा कि निगरानी समितियों को भी सक्रिय रखा जाए। जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी निरंतर समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने जिलों में रोजगार सृजन के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 जून से प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 1 से 1.5 लाख रोजगार सृजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Share With