
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से 36 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17265 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 59 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं आया है।
वहीं पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय में बने कंट्रोल रूम से लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर संबंधित राज्य को दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। राज्यों से अपील की गई है कि वे आपदा प्रबंधन कानून के दिशा निर्देशों का पालन करें।
इंडियन मेडिकल काउंसिल फॉर रिसर्च (आईसीएमआर) के अधिकारी ने एंटीबॉडी टेस्ट पर जानकारी दी। कहा, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के नतीजों में थोड़ा बहुत अंतर होता है। ये किट तो हमारे यहां पहली बार आई हैं। इन्हें सेंसिटिविटी के लेवर पर टेस्ट किया गया था। हमें जानकारी मिली है कि बंगाल में कुछ टेस्टिंग किट ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं।
हमें इस बात का ध्यान रखना है कि इन्हें 20 डिग्री से कम तापमान में स्टोर किया जाए। नहीं तो वह ठीक तरह से काम नहीं करेंगी। हमने बंगाल सरकार को बताया है कि 10 हजार अतिरिक्त किट उन्हें दे रहे हैं। एंटीबॉडी टेस्ट 14 दिन के बाद पॉजिटिव आता है। क्योंकि अगर किसी में संक्रमण के लक्षण हैं तो वह पॉजिटिव तो आएगा।