राज्यसभा: दूसरी बार उपसभापति चुने गए हरिवंश नारायण सिंह

नई दिल्ली। जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को एक बार फिर राज्यसभा का उपसभापति चुन लिया गया है। उन्होंने विपक्ष के आरजेडी उम्मीदवार और सांसद मनोज झा को कड़ी टक्कर के बाद हरा दिया।

हरिवंश के उपसभापति चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने उन्हें बधाई दी और कहा कि हरिवंश इस पद के लिए पूरी तरह से पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी उम्मीद करते हैं कि वो सभापति की एप्सेंट में सदन की कार्यवाही पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ चला सकेंगे।

हरिवंश के दोबारा उपसभापति चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनायें और बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं हरिवंशजी जो दूसरी बार इस सदन का उपसभापति चुने जाने पर बधाई देता हूं। सामाजिक कार्यों और पत्रकारिता के जरिए हरिवंशजी ने एक ईमानदार पहचान बनाई है। इसके लिए मेरे मन में उनक प्रति काफी सम्मान है।

बता दे कि हरिवंश, 90 के दशक में एक बड़े मीडिया समूह से जुड़े थे। उन्हें 40 साल के पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में कई अहम मामलों पर काम किया और बिहार से जुड़े गंभीर विषयों को प्रमुखता से उठाया। अपने इसी काम के दौरान उनका संपर्क नीतीश कुमार से हुआ जिसके बाद उन्हें जेडीयू का महासचिव बना दिया गया। साल 2014 में हरिवंश को जेडीयू ने राज्यसभा के लिए नामांकित किया और ऐसे उन्हें राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई।

Share With

Chhattisgarh