
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र समीर द्विवेदी ने आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। समीर द्विवेदी ने आज भाजपा मुख्यालय पर भाजपा अरुण सिंह की उपस्थित में भाजपा की सदस्यता ली है।
जनार्दन का कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेताओं में शुमार होता था, लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी हाईकमान से उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं, खासतौर से नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद उनका महत्व पार्टी में काफी घट गया था। इसे लेकर पार्टी में उनकी खुलकर आलोचना भी हुई थी। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का काफी करीबी माना जाता था।
बेटे समीर के भाजपा में शामिल होने पर जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समीर ने बीजेपी जॉइन की है तो यह उनका खुद का फैसला है।