दिल्ली: गणेश चतुर्थी पर मूर्ति विसर्जन और मोहर्रम जुलूस पर लगी रोक

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के असर हर त्योहार पर पड़ रहा है। इसी महीने आने वाला गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर भी इसका असर साफ दिख रहा है। दिल्ली में मोहर्रम के दौरान जूलूस और गणेश चतुर्थी को लेकर अहम फैसला लिया गया है।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत दिल्ली में मोहर्रम के दौरान जूलूस निकालने और गणेश चतुर्थी के दौरान सार्वजनिक मूर्ति स्थापना पर रोक लगाई गई है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत गणेश चतुर्थी के दौरान पंडाल बनाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली के सभी संबंधित अधिकारियों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली में कोविड-19 महामारी के फैलने के खतरे के मद्देनजर सभी लोगों से पर्व को घर पर ही मनाने की अपील की गई है।

Share With

Chhattisgarh