17 जुलाई को लद्दाख जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह अग्रिम मोर्चों का जायजा लेंगे। रक्षा मंत्री का यह दौरा 17-18 जुलाई को होगा। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने भी होंगे।

चीन के साथ ताजा हालात को देखते हुए यह राजनाथ सिंह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले राजनाथ सिंह के दौरे को अचानक रद्द कर दिया गया था। इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेह पहुंचे थे।

राजनाथ सिंह अपने दौरे पर फॉ़रवर्ड पोस्ट का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे। पहले राजनाथ सिंह का 3 जुलाई को लेह दौरा प्रस्तावित था लेकिन एक दिन पहले ही इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया।

3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अचानक लेह के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने इस दौरे से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा भी किया था। प्रधानमंत्री मोदी घायल जवानों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद चीन बैकफुट पर आता नजर आया था।

Share With

Chhattisgarh