राज्य

कंगना का घर तोड़ने वालों ने दाऊद का घर छोड़ दिया: देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा जाता, जबकि कंगना का घर तोड़ दिया जा रहा है।

फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र की सरकार को जिस समय कोरोना से लड़ना चाहिए तो वो उस समय कंगना से लड़ रही है। फडणवीस ने कहा कि कंगना कोई राजनेता नहीं है और उनके मुद्दे पर शिवसेना ने ही हवा दी है।

इस बीच, कंगना से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। आठवले ने कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए राज्यपाल से मुआवजे की मांग की। रामदास आठवले की राज्यपाल के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात चली।

Share With