देश में 24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए केस, 1,290 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 90,123 मामले सामने आए और 1,290 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार तक देशभर में कोरोना के कुल मामले 50,20,360 हो चुके हैं।

मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 9,95,933 सक्रिय मामले हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से देशभर में मरने वालों की संख्या 82,066 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि इस महामारी से देशभर में अबतक 39,42,361 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल (15 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,94,29,115 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,16,842 सैंपल कल टेस्ट किए गए। आपको बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार कुछ ऐसी है कि आखिरी 10 लाख केस महज 11 दिनों में आए हैं और दो महीने के भीतर 40 लाख केस बढ़े हैं।

देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। बता दे कि महाराष्ट्र में रोजाना सामने आने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के आसपास बना हुआ है। मंगलवार को भी राज्य में 20,482 नए मरीज सामने आए जबकि 515 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 70 फीसदी के आसपास है, जबकि कुल कोरोना मरीजों की तादाद 11 लाख तक पहुंच रही है।

Share With

Chhattisgarh