देश में 24 घंटे में कोरोना के 69,239 नए केस, 912 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 69,239 मामले सामने आए और 912 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार तक देशभर में कोरोना के कुल मामले 30,44,941 हो चुके हैं।

मंत्रालय की तरफ रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 56,706 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बने हैं। देश में कोरोना के अभी 707668 एक्टिव मामले हैं और 22,80,566 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

उधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कहा कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का पहला टीका इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकता है। डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 10 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा, हमारे COVID-19 वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है। हमें पूरा विश्वास है कि इस साल के अंत तक एक वैक्सीन विकसित हो जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना से जंग के आठवें महीने में भारत में 75 प्रतिशत की सबसे अच्छी रिकवरी रेट है। कुल 2.2 मिलियन मरीज ठीक होने के बाद घर चले गए हैं और अन्य सात बहुत जल्द ठीक होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर ‘सबसे बेहतर’ करीब 75 प्रतिशत है और इसमें रोजाना सुधार हो रहा है, जबकि मृत्युदर दुनिया में ‘सबसे कम’ 1.87 प्रतिशत है।

Share With

Chhattisgarh