देश में 24 घंटे में कोरोना के 48,661 नए केस, 705 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 48,916 मामले सामने आए और 757 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 48,916 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 705 लोगों की जान गई है।

संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 13,85,522 हो गए हैं, जिनमें से 4,67,882 एक्टिव केस हैं, जबकि 8,85,577 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या अब 32,063 हो गई है। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में रोजाना अब चार लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। ICMR के मुताबिक, बीते शनिवार को यहां 4,42,031 नमूनों की जांच की गई है, जबकि 25 जुलाई तक यहां 1,62,91,331 नमूनों की जांच की जा चुकी है। ऐसा पहली बार है जब सरकारी लैब्स ने रिकॉर्ड 36,2,153 लोगों का कोरोना टेस्ट किया है। प्राइवेट लैब्स ने भी टेस्टिंग की संख्या को काफी बढ़ा दिया है। प्राइवेट लैब्स में भी रिकॉर्ड 79,878 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

Share With

Chhattisgarh