देश

देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 14378 तक पहुंची, अब तक 480 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अबतक 14378 मामले सामने आ चुके हैं और 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1992 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इससे जुड़े नए डाटा और जानकारियां लोगों के सामने रखी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 480 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 11,906 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और अब तक कुल 1992 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79, दिल्ली में 63, आंध्र प्रदेश में 61 और उत्तर प्रदेश में 59 फीसदी मरीज के तार तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर के 14378 केस में 4291 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

अग्रवाल ने कहा, कोरोना से भारत में मृत्यु दर 3.3 फीसदी है। अगर उम्र के हिसाब से ऐनालिसिस किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है। वहीं, 45-60 फीसदी के उम्र के मरीजों में 10.3 फीसदी, 60- 75 साल के मरीजों में 33.1 फीसदी और 75 साल से ऊपर के मरीजों में 42.2 फीसदी मृत्यु दर रही है।

मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 201 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 69 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 41 और पंजाब व दिल्ली में क्रमश: 13 और 42 लोगों की जान गई है।

देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 3323 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1707 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1323 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

Share With