देश

देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 21,370 तक पहुंची, अब तक 681 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अबतक 21,370 मामले सामने आ चुके हैं और 681 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,370 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3,959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है।

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,649 हो गया है और 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। यहां 24 घंटे में 239 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,407 हो गया है और 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2248 हो गए है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 92 मामले सामने आए हैं, एक मौत हुई है और 113 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 724 इलाज के बार रिकवर हो चुके हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को साउथ वेस्ट दिल्ली के लाडो सराय के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 89 हो गई है।

Share With