देश

देश के 61 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन के दौरान स्थितियों को काबू में करने के लिए मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

उन्‍होंने कहा कि अभी तक देशभर में कुल 18601 मामलो का पता चला हैं। कल सोमवार से 1336 नए मामले सामने आए हैं। कल एक दिन में 705 लोग स्वस्थ्य हुए हैं, कुल 3252 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

उन्‍होंने बताया कि तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला राजस्‍थान का प्रतापगढ़ शामिल हुआ है। देश में 61 ऐसे जिले भी हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाली अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम को राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहयोग नहीं मिल पा रहा है। उनकी टीम को क्षेत्रों का दौरा करने से रोका जा रहा है और स्थिति का आकलन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

आईसीएमआर के डा. रमन गंगाखेडकर ने कहा कि सभी राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। रिजल्ट में बहुत ज्यादा भिन्नताएं आ रहीं थीं जिसका वजह से ऑन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में एडवाइजरी जारी कर दी जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि 4,49,810 सैंपलों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है। कल 35,852 सैंपलों का टेस्ट किया गया जिनमें से 29,776 नमूनों का टेस्ट ICMR की 201नेटवर्क लैब में और बाकी 6,076 सैंपलों का टेस्ट 86 निजी प्रयोगशालाओं में किया गया।

उन्‍होंने कहा कि यह एक अलग तरह की नई बीमारी है पिछले साढ़े तीन महीनों में हमने काफी प्रगति की है और हमने PCR टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं। 5 टीके मानव परीक्षण फेज़ में भी चले गए हैं। ऐसा पहले कभी किसी अन्य बीमारी के मामले में नहीं हुआ है।

Share With