कांग्रेस की पायलट से अपील- दरवाजे खुले हुए हैं, वापस लौट आएं

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद भी सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। जितना प्रोत्साहन सचिन पायलट को मिला, उतरा किसी भी दल में किसी को नहीं मिला है।

सुरजेवाला ने कहा कि हमने मीडिया के जरिए सचिन पायलट का बयान सुना कि वह बीजेपी में नहीं जाना चाहते। तो मैं उनको कहूंगा कि अगर ऐसा है तो हरियाणा में बीजेपी की सरकार की मेजबानी से वापस आइए। बीजेपी के किसी भी नेता से वार्तालाप बंद कर दीजिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं सचिन पायलट से फिर कहूंगा कि सबकुछ भूलकर परिवार के सदस्य की तरह जयपुर अपने घर वापस लौटिए। अपने परिवार में वापस आइए, बैठिए और अपनी बात रखिए। मीडिया के जरिए बात करना बंद कीजिए।

इसके साथ ही सुरजेवाला ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे युवा नेता को बरगलाया है। वो बीजेपी से बात करना बंद करें और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करें। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि सचिन पायलय एक होनहार युवा नेता हैं।

Share With

Chhattisgarh