हर सोमवार सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक आम लोगों से मिलेंगे कलेक्टर

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा अनिवार्य

धमतरी। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य अब हर सोमवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक जिले के लोगों से मुलाकात करेंगे। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आकर जिलेवासी उनसे मिल सकेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षात्मक उपायों के मद्देनजर इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऐसे लोग जिन्हें सर्दी, खांसी या बुखार हो, उन्हें एहतियातन तौर पर हिदायत दी गई है कि वे मुलाकात के लिए नहीं पहुंचें।

क्रमांक-24/592/इस्मतबेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने पर बल दिया। मौके पर जिले के लंबित पेंशन प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाने कलेक्टर ने कहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share With

Chhattisgarh