
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। स्थगित कर दी गई। सदन में समाजवादी पार्टी ने खराब कानून व्यवस्था पर शोर शराबा, नारेबाजी शुरू कर दी। सपा सदस्य वेल में आ गए। सरकार पर विपक्ष का आवाज दबाने का आरोप लगाया। वहीं, सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के बीच कांग्रेस ने वॉकआउट किया।
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अलोकतंत्रिक तरीके से बिना किसी चर्चा के बहुमत के आधार पर अपने 17 विधेयक पास करा लिए। ये इतिहास में काला दिन है। हम सदन से सड़क तक सरकार के इस रवैए का विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम नियम 56 के तहत सरकार से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे।
सदन अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने जमकर विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर बरसे।
सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। ऐसे में दिल्ली का एक नमूना यहां आकर पूछता है कि आपने लोगों के लिए क्या किया? अब हम उन्हें क्या बताए हमने क्या-क्या किया? इसके बाद सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली और यूपी का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया। इस दौरान सदन में खूब तालियां बजीं।
दरअसल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह लखनऊ आकर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे थे। वह मुख्यमंत्री पर कोरोना संक्रमण को लेकर बिना योजना के काम करने का आरोप भी लगा रहे थे। ऐसे में शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आप नेता पर जमकर हमला बोला।
सीएम योगी ने संजय सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली का एक नमूना उत्तर प्रदेश में आता है और कहता है कि यूपी में कोविड के खिलाफ कोई रणनीति नहीं बन पा रही है। जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद किया। जिन लोगों ने यूपी और बिहार के नागरिकों के साथ दुर्व्यव्हार करके जबरन वहां से भगाया, वो बेशर्मी के साथ यहां आकर ऊलजलूल बातें करते हैं।
सीएम योगी ने आगे दिल्ली और यूपी के कोरोना संक्रमण के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि यूपी की आबादी 23 करोड़ 78 लाख है। यूपी में कुल कोरोना केस 1 लाख 72 हजार केस हैं, इसमें एक्टिव केस हैं 41 लाख से अधिक। उन्होंने बताया कि यूपी में प्रति दस लाख संक्रमण के मामले 744 हैं वहीं दिल्ली में प्रति दस लाख 7880 केस हैं। सीएम ने बताया कि यूपी में प्रति दस लाख पर 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 274 लोगों की मौत प्रति दस लाख में हुई है।