राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में संतों के साथ मुलाकात की फिर से वहां वे कारसेवकपुरम के लिए रवाना हो गए।

हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद कारसेवकपुरम पहुंचने पर सीएम ने तराशे गए पत्थरों का जायजा लिया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सीएम को सारी जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि मंदिर निर्माण में इन पत्थरों की क्या उपयोगिता रहेगी। इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम की पूजा की और भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण जी को नए आसन पर विराजमान कराया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आ सकते हैं। उनके भूमि पूजन में भी शामिल होने की संभावना है। उससे पहले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से चर्चा करेंगे। दरअसल सीएम योगी इसलिए भी भूमि पूजन की तारीख से पहले पहुंचे हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो की लोगों में इसका अलग संदेश जाए। मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों और साधु-संतों से फीडबैक ले रहे हैं।

इसके पहले भी मुख्यमंत्री अयोध्या गए थे और वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया था। अयोध्या नगरी के विकास के लिए बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए और कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी काम समय पर पूरे किए जाएं।

Share With

Chhattisgarh