चीन ने 5 भारतीयों युवकों को सेना को सौंपा

नई दिल्‍ली। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा इस महीने की शुरुआत में चीन से लगी सीमा के पास के गांवों से लापता हुए पांच लोगों को आज सुबह भारतीय सेना को सौंप दिया गया है। चीनी सैनिकों की तरफ से उनको भारतीय टीम के हैंडओवर किया गया और अरुणाचल प्रदेश में किबिथु सीमा चौकी तक पहुंचने के लिए उनको एक घंटे का समय लगेगा।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया, चीनी पीएलए ने भारतीय सेना को अरुणाचल प्रदेश के युवाओं को हमारे पक्ष में सौंपने की पुष्टि की है। सेना ने एक बयान में कहा था कि 1 सितंबर से लापता हुए पांच लोग शिकारी थे। उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने हालांकि कहा कि वे पोर्टर्स थे।

इस सप्ताह की शुरुआत में, चीनी सेना ने उनकी उपस्थिति की पुष्टि की थी। सेना ने एक बयान में कहा, भारतीय सेना के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, ऊपरी सुबनसिरी में LAC के पांच लापता भारतीय शिकारी, जो अनजाने में 2 सितंबर 2020 को दूसरी तरफ चले गए थे, उनका पता लगाया गया। चीनी सेना ने 8 सितंबर को हॉटलाइन पर इस बारे में जवाब दिया और पुष्टि की।

Share With

Chhattisgarh