मुख्यमंत्री ने ’छत्तीसगढ़ी खान-पान एवं व्यंजन केन्द्र गढ़कलेवा’ पुस्तिका का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ’छत्तीसगढ़ी खान-पान एवं व्यंजन केन्द्र गढ़कलेवा’ पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में गढ़कलेवा शुरू करने की कार्ययोजना तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यंजनों का उल्लेख किया गया है।

Share With

Chhattisgarh