
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। प्रदेश के वित्त और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य शासन ने सत्र की प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बजट पेश किए जाने के अलावा यह सत्र कई लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा। बजट सत्र में सरकार कुछ विधेयक भी पेश करेगी।
इस दौरान भूपेश सरकार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित करेगी। गौरतलब है कि केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की सरकार विधानसभा में नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। भूपेश सरकार ने सीएए को देश की अखंडता और संप्रुभता के खिलाफ बताया है।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही सत्तापक्ष को सदन में घेरने विपक्षी दलों की रणनीति बननी शुरू हो जाएगी। बजट सत्र को लेकर सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही है, लिहाजा बीते एक पखवाड़े में उन्होंने तमाम मंत्रियों से रायशुमारी कर विभागवार बजट प्रस्ताव ले लिया है। उनकी सचिव स्तरीय चर्चा भी पूरी हो गई है।
प्रस्ताव लेने के बाद वित्त विभाग बजट को अंतिम रूप देने में जुट गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार करीब एक लाख करोड़ रूपए का बजट पेश कर सकती है। सत्र की बैठक के पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सरकारी कामकाज के दिन तय किए जाएंगे।