नागपुर: फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 श्रमिकों की मौत

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के मानस एग्रो इंडस्ट्रीज और इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में शनिवार को बॉयलर विस्फोट में पांच श्रमिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उमरेड तहसील के बेला गांव में कंपनी के एक बायोगैस संयंत्र के पास दोपहर करीब 2.15 बजे हुई। मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शेंडे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रताप पांडुरंग मून (25) के रूप में की गई है, जो वाडगाँव गाँव के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि पांचों कर्मचारी हादसे में झुलस गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटनास्थल का दौरा किया।

Share With

Chhattisgarh