बिहार: बैलगाड़ी से टकराई ट्रेन, 5 लोगों की मौत, 2 घायल

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में हुए एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक बैलगाड़ी के ट्रेन से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। घटना समस्तीपुर-खगड़िया डिविजन के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए कुछ लोग ट्रेन में सवार थे। बताया जा रहा है कि जिस बैलगाड़ी से ट्रेन टकराई है, उसमें गन्ना लदा हुआ था। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शकरपुरा गांव के समीप यह हादसा हुआ। मृतकों में बिथान थाना अंतर्गत मोरकाही गांव निवासी सूरज यादव (35), पड़ोसी जिला बेगूसराय के खोदाबंदपुर गांव निवासी राम बाबू (30), हसनपुर चीनी मिल कर्मचारी प्रवीण कुमार (30) और हसनपुर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी कंचन कुमार (35) शामिल हैं । उन्होंने बताया कि एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में एक लड़की भी शामिल है, जिसका इलाज हसनपुर प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज चल रहा है।

Share With

Chhattisgarh