
रायपुर। देश और प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ और बलात्कार की घटना को लेकर भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर इंटीग्रेटेड प्लान बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को निर्देश भी जारी कर दिया है। वहीं, 2 सप्ताह के भीतर इस प्लान को तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में नया कारगर इंटीग्रेटेड प्लान बनाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपल मोबाइल एप भी बानाया जाएगा। इसके साथ ही डायल 112 और प्रभावी और कारगर बनाने की बात कही गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में मुख्य सचिव आरपी मंडल को निर्देश जारी करते हुए दो सप्ताह के भीतर योजना तैयार करने को कहा है।