बस्तर के युवा वॉलिन्टियरों के कार्यों को नीति आयोग ने सराहा

जगदलपुर। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिला बस्तर में युवा वॉलिन्टियर के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की। युवा वॉलिन्टियरों के द्वारा अपनों का ध्यान कार्यक्रम के तहत् बुजुर्ग नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने और सोषल तथा फिजिकल दूरी का पालन करते हुए सेनेटाईजर का प्रयोग व समय-समय पर हाथ धुलाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने युवा वॉलिन्टियरों की जागरूकता कार्यक्रम की नीति आयोग द्वारा सराहना के लिए वॉलिन्टियरों को शुभकामनाएं दी।

Share With

Chhattisgarh