गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन वह अभी भी होम आइसोलेशन में रहेंगे। इसकी जानकारी अमित शाह ने खुद ट्वीट कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं। आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

इससे पहले 2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृहमंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Share With

Chhattisgarh