जामिया फायरिंग पर बोले अमित शाह – दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक युवक द्वारा गोली चलाने की घटना के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है।

अमित शाह ने कहा है कि इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से बात की और कहा कि, ऐसी घटनाओं पर सख्ती से निपटा जाए, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अमित शाह ने कहा कि, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी।

बता दें कि युवक के गोली चलाने से एक छात्र घायल हो गया है। जिसका नाम शादाब है। जो जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है। गौरतलब है कि पुलिस की जांच में पता चला है कि हमलावर नाबालिग है। जानकारी के मुताबिक, वहां तैनात दिल्ली पुलिस से वह शख्स केवल 10 मीटर की दूरी पर खड़ा था और गोली चला दी। फिलहाल पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस बात की जानकारी कर रही है कि वह प्रदर्शन के दौरान हथियार लेकर क्यों आया था।

Share With

Chhattisgarh