
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना वारियर्स को निशाना बनाया गया। लॉकडाउन में दुकाने बंद करवाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो ऊपर पथराव कर दिया गया जिसमें एक इस दौरान एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरे इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं, जिसे देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गया है।
खबरों के मुताबिक लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी का रही है, जिससे कि लोग अपना जरूरत का सारा सामान बिना किसी समस्या के खरीद सकें। लेकिन आज सुबह जब पुलिस प्रशासन 10 बजे बाजार बंद कराने को पहुंचा तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने टीम पर पथराव कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और नगर निगम कर्मचारियों की टीम भी एकत्रित हो गई। पुलिस आरोपियो की गली-गली जाकर तलाश कर रही है। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिनके अनुसार, क्षेत्र के ही कुछ घरों में जाकर छिपे हुए हैं। पुलिस इन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।
बवाल के बाद डीएम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए भुजपुरा में सब्जी मंडी नहीं लगाने का निर्णय लिया। डीएम ने कहा कि अब सभी लोग नुमाईश ग्राउंड से जाकर अब सब्जियां लेंगे। भुजपुरा में कोई भी सब्जी मंडी नहीं लगेगी।