राज्य

महाराष्ट्र: रायगढ़ में गिरी 5 मंजिला बिल्डिंग, 2 लोगों की मौत

रायगढ़। कोरोना संकट के बीच हादसों का दौर जारी है। बाढ़, भूकंप, भारी बारिश से रोजाना मौते हो रही हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां सोमवार शाम एक 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि पांच मंजिल की बिल्डिंग सेकेंड भर में मलबा बन गई। इमारत गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार मलबे से लोगों को निकाल रही है।

बताया जा रहा है कि 30 से अधिक लोग अब भी मलबों में फंसे हैं। गंभीर घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है। हादसे के बारे में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी जानकारी ली है। उन्होंने स्थानीय विधायक से बात की है। वहीं हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से बात की। उन्होंने हरसंभव मदद करने की बात कही है।

Share With