पीड़ित परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

रायपुर। प्राकृतिक आपदा से चार मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम हरदीभाठा निवासी श्री बुधलाल मरकाम की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी श्रीमती जयंती मरकाम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार ग्राम कोंगेरा (बिरगुड़ी) निवासी श्री बंदनसिंग नेताम की पानी में डूबने से मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती गीता बाई नेताम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। ग्राम गोविन्दपुर के श्री रामनाथ नेताम और श्रीमती मंगली बाई नेताम की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने से उनके पुत्र, पुत्री क्रमशः श्री राधेलाल नेताम, श्री श्यामलाल, सुश्री रजनीबाई को, प्रत्येक मृतक चार-चार लाख रूपए के हिसाब से कुल आठ लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि आर.बी.सी. 6-4 के तहत स्वीकृत किया गया है।

Share With

Chhattisgarh