विदेश

WHO को 3 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त अनुदान देगा चीन

बीजिंग। चीन ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को तीन करोड़ डॉलर का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। यह अनुदान चीन के द्वारा इससे पहले डब्ल्यूएचओ को दी गई दो करोड़ डॉलर की राशि के अतिरिक्त होगा।

यह फैसला ऐसे वक़्त लिया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ को अमेरिका द्वारा दिए जा रहे फंड को रोकने का निर्णय लिया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के लिए फंड को फ्रीज करने के फैसले पर बीजिंग ने ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की थी।

चीन ने 15 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी में अपने मौद्रिक योगदान को बढ़ाने का संकेत दिया था। एक अन्य चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने ट्रम्प की घोषणा के जवाब में कहा था। चीन डब्ल्यूएचओ को अपनी फंडिंग रोकने की अमेरिका की घोषणा पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य और वैश्विक महामारी विरोधी प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में जिनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ का समर्थन करेगा। झाओ ने कहा था, चीन ने डब्ल्यूएचओ को 20 मिलियन डॉलर प्रदान किए हैं और हम संबंधित मामले का अध्ययन करेंगे।

ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर लगाया था पक्षपाती का आरोप

अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए वित्तपोषण रोका है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि डब्ल्यूएचओ का रवैया पक्षपाती है और वह चीन के पक्ष में झुका हुआ है।

Share With