
वॉशिंगटन। अमेरिका के कंसास में रविवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने बार में अंधाधुंध गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक, हमलावर बार में घुसा और उसने अंधाधुंध गोलियां चलाई। नौ लोगों को गोली लगी। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। सेंट्रल एवेन्यू स्थित टकीला केसी बार में रविवार गोलीबारी की घटना हुई। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हमलावर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।