सऊदी अरब: मदीना में भीषण सड़क हादसा, 35 विदेशी नागरिकों की मौत

नई दिल्ली। सऊदी अरब के मदीना प्रांत में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई। हादसा अल-अखल इलाके में शाम करीब 7 बजे हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, प्रवासियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। बस में करीब 39 लोग सवार थे। मरने वालों में ज्यादातर एशियाई और अरब मूल के नागरिक हैं। घायलों को अल-हमना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

स्थानीय मीडिया के हवाले से पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मदीना क्षेत्र के अल अखल इलाके में एक बस कई वाहनों से जा टकराई जिसकी वजह से 35 लोगों की जान चली गयी। उन्होंने बताया कि बस में सऊदी नागरिक समेत एशियाई देशों के नागरिक भी सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share With

Chhattisgarh