विदेश

रूस ने लांच की कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगाया गया पहला टीका

नई दिल्ली। रूस ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर दी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसका ऐलान किया। पुतिन के मुताबिक, ऐसा हेल्थ मिनिस्ट्री के अप्रूवल के बाद ही किया गया है। पुतिन ने यह भी बताया कि यह कोरोना टीका सबसे पहले उनकी बेटी को ही लगाया गया है।

इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज़ बनाया जाएगा। रूस के राष्‍ट्रपति ने कहा, इस सुबह दुनिया में पहली बार, नए कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीन रजिस्‍टर्ड हुई।

उन्‍होंने उन सभी को धन्‍यवाद दिया जिन्‍होंने इस वैक्‍सीन पर काम किया है। पुतिन ने कहा कि वैक्‍सीन सारे जरूरी टेस्‍ट से गुजरी है। अब यह वैक्‍सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए भेजी जाएगी।

रूस पहले ही बता चुका था कि उसका वैक्सीन बनाने का काम पूरा हो चुका है और वह इसे लॉन्च करने वाला है। बता दें कि रूस के मॉस्को में एक मॉस्को गमेलिया इंस्टिट्यूट है, उसने इस कोरोना वैक्सीन को बनाया है।

यह दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्‍सीन बन गई है जिसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिला है। बताया गया था कि वैक्‍सीन रूस में सभी को दी जाएगी ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी हासिल हो सके। बताया गया था कि इस वैक्‍सीन से किसी तरह के नुकसान या रिऐक्शन के संकेत नहीं मिले हैं।

Share With