
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इमरान खान को कोरोना टेस्ट इसलिए कराना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने बीते दिनों एक ऐसे शख्स से मुलाकात की थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था। कोरोना टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आने के बाद इमरान ने राहत की सांस ली।
इमरान खान ने बीते दिनों ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी से मुलाकात की थी। वो पाकिस्तानी सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में दस मिलियन की आर्थिक मदद का चेक देने आए थे। लेकिन उसके बाद जब ईधी का टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए।
इस्लामाबाद के एक अस्पताल के डॉक्टर ने इमरान खान का कोरोना वायरस के टेस्ट का सैंपल कलेक्ट किया। डॉ. फैसल सुल्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है, जिसका नतीजा निगेटिव आया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जो इमरान खान और ईधी की मुलाकात की तस्वीर साझा की गई थी, उसमें किसी ने भी ग्लव्स नहीं पहना हुआ था। यही कारण है कि डॉक्टरों ने कोई रिस्क ना लेते हुए इमरान खान के टेस्ट करवाने का फैसला लिया। दोनों के बीच ये मुलाकात करीब 7 मिनट तक चली थी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। अबतक पाकिस्तान में 200 से अधिक लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, पाकिस्तान में सिंध और पंजाब प्रांत में इस वायरस का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है।