वैक्सीन और थेराप्यूटिक पर शानदार प्रगति: ट्रंप

वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 48 लाख 82 हजार 653 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 89 लाख 37 हजार 9 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 14 हजार 2 की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। यहां, 39,61,805 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं, 1,43,864 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं, पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए अमेरिका तेजी से काम कर रहा है। अब कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की दिशा में अमेरिका को बड़ी कामयाबी मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘वैक्सीन और थेराप्यूटिक पर शानदार प्रगति हो रही है’।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ‘वैक्सीन पर अच्छी खबर’। अमेरिका में सबसे पहले टेस्ट किए गए कोरोना वायरस की वैक्सीन मॉडर्ना इंक के पहले दो ट्रायल के परिणाम से वैज्ञानिक खुश हैं। अब उनके ताजा ट्वीट से माना जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर जारी खोज में काफी हद तक कामयाबी मिल गई है।

Share With

Chhattisgarh