बांग्लादेश: दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, 15 लोगों की मौत, कई घायल

ढाका। बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात दो बजे घटी, जब उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी कि तभी उसकी टक्कर चटगांव से ढाका जाने वाली टुर्ना निशिता से मोंडोभाग से हो गई। इसमें दो कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

जिला पुलिस प्रमुख ने दुर्घटना में मृतकों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इसमें कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव अभियान जारी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय सरकार के प्रशासक हयात उद दौला ने बताया कि इस घटना में 40 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Share With

Chhattisgarh