विदेश

अमेरिका: कैलिफोर्निया में बस में गोलीबारी, 1 की मौत

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में सोमवार सुबह एक बस में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, इनमें से एक की हालत गंभीर है। बस में 40 लोग सवार थे और यह लॉस एंजेलिस से सैन फ्रैंसिसको जा रही थी।

गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। बस में गोलीबारी लॉस ऐंजिलिस से करीब 80 मील दूर लेबेक के नजदीक हुई। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद ड्राइवर ने संदिग्ध को बस से नीचे उतरवाया। नीचे उतरते समय हमलावर ने बंदूक को बस में ही छोड़ दिया। यह घटना एक गैस स्टेशन के नजदीक हुई।

कैलिफोर्निया हाईवे पट्रोल कॉम्युनिकेशंस के सुपरवाइजर ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हमले के पीछे क्या उद्देश्य था अभी यह पता नहीं चला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पांचों घायलों में एक की हालत नाजुक है उसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया है।

Share With