खेल

U-19 World Cup: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। फाइनल में बांग्लादेश का सामना डिफेंडिंग चैंपियन भारत से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 44.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। महमूदुल हसन ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए। महमूदुल वर्ल्ड कप के नॉकआउट में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने।

उन्होंने चौथे विकेट के लिए शहादत हुसेन (40) के साथ 101 रन की साझेदारी की। तौहीद ने भी 40 रन की पारी खेली। इससे पहले, न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मारियू (1) दूसरे ही ओवर में आउट हुए। टीम ने 74 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लिंड्सटोन (44) और बेकहम व्हीलर ग्रीनेल (75) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। ग्रीनेल की यह साल की तीसरी फिफ्टी है।

न्यूजीलैंड की पारी में फेर्गुस लेलमैन ने 24, ओली व्हाइट ने 18, जो जॉय फील्ड ने 12 और कप्तान जेसे टाश्कॉफ ने 10 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम ने 45 रन देकर तीन विकेट, शमीम हुसैन ने 31 रन और हसन मुराद ने 34 रन देकर दो-दो विकेट लिए, जबकि रकीबुल हसन को 35 रन देकर एक विकेट मिला।

Share With