
नई दिल्ली। टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप दी गई है। बता दें, लगभग साल भर बाद मैदान पर उतर रहे जसप्रीत बुमराह भारत के 11वें टी-20 कैप्टन बने हैं। साथ ही वह पहले भारतीय टी-20 कप्तान बने हैं, जो गेंदबाज हैं।
बता दें, लंबे वक्त से रिंकू सिंह के डेब्यू की चर्चा हो रही थी और आखिरकार उन्हें अब टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल गया है। देखने वाली बात होगी कि क्या इंटरनेशनल लेवल पर भी रिंकू वैसा ही प्रदर्शन करते हैं, जैसा उन्होंने आईपीएल में किया था।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।