खेल

कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका ने स्थगित किया अपना श्रीलंका दौरा

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है। इस दौरे पर दोनों टीमों को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। स्थगन का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मिलकर लिया है। सीएए ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

यह वनडे सीरीज आईसीसी की नई वनडे लीग में दक्षिण अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी। सीएसए के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने बताया, यह दुर्भाग्य है कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है और हम इस टूर को हालात ठीक होने के बाद जल्द से जल्द आयोजित कराने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, यह दौरा हमारे लिए काफी अहम होता, क्योंकि तीन वनडे मैचों की सीरीज से हम आईसीसी की नई वनडे लीग का हिस्सा बनते और टी-20 कार्यक्रम हमारी विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा रहता है। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक बात है।

Share With