
मुंबई। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को कोरोना वायरस ने बहुत बड़ा झटका दे डाला है। कोरोना वायरस के चलते भारत में होने वाले ट्वेंटी 20 आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट अब कोरोना काल के चलते अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
पहले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को एहतियातन अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था लेकिन अब इसे आखिरकार अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने पर बीसीसीआई को मजबूर होना पड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के बाद बीसीसीई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को बुधवार की सुबह इस फैसले की जानकारी दी। हेमांग ने फ्रेंचाइजी को बताया कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण आईपीएल के फिलहाल होने की कोई संभावना नहीं है और इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नेतृत्व में मंगलवार शाम कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच आईपीएल को लेकर चर्चा हुई थी। इस चर्चा में गांगुली के अलावा सचिव जय शाह, आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और हेमांग शामिल थे।
यह दूसरी बार है जब आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले भारत सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंध लगाने और विदेशियों के भारत आने पर रोक के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया था लेकिन हालात नहीं सुधरने और लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।