खेल

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका- चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर आईपीएल से बाहर

लंदन। आईपीएल के 13वें सीजन से पहले ही लीग और राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर आई है। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से इस बार के आईपीएल में भाग नहीं ले पाएंगे। इतना ही नहीं वे इंग्लैंड की तरफ से श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे। आर्चर को दाहिने कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जिसकी वजह से उन्हें और उनकी टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।

वे चोट की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे-तीसरे टेस्ट से बाहर रहे थे और फिर चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद आर्चर स्कैन के लिए इंग्लैंड लौट गए थे जहां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वे क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं और टीम के स्टार गेंदबाज हैं, ऐसे में यह स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम के लिए भी बड़ा झटका है।

Share With