
नई दिल्ली। एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर 30 अगस्त से हो रही है। भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और 9 मुकाबला श्रीलंका में खेले जाएंगे।
एशिया कप शुरु होने से पहले ही बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट की वजह से एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में 20 साल के खिलाड़ी को जगह मिली है।
तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, लेकिन उन्हें बांग्लादेश की स्क्वाड में चुना गया था। वह समय से फिट नहीं हो पाए। इसी वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। इबादत की जगह अनकैप्ड तंजीम हसन को चुना गया है। इबादत वर्ल्ड कप के लिए फिट होंगे या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इबादत हुसैन शानदार फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने पिछले साल डेब्यू के बाद से ही एक मैच को छोड़कर सभी में विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 12 वनडे मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं। उनका एशिया कप से बाहर हो जाना किसी झटके से कम नहीं है।
बांग्लादेश की टीम-
शाकिब अह हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद ह्रदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमुद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तनजीद हसन और तंजीद हसन।