
नई दिल्ली। दिल्ली के दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोरशोर से बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी की दिल्ली में द्वारिका में चुनावी रैली कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। संबोधन शुरु करते ही पीएम ने कहा कि यह भीड़ बतला रही है कि बीजेपी के पक्ष में माहौल है। पीएम मोदी ने कहा कि वोटिंग से 4 दिन पहले बीजेपी के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है। कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में ये साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं।
पीएम ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत हमने जितने मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए हैं, वो ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से भी अधिक हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने जितने घर बनवाये हैं, वो श्रीलंका की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है। अब इसी विश्वास के कारण ही दिल्ली वाले आज सीना तान कर कह रहे हैं कि, देश बदला, अब दिल्ली बदलेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली का ये चुनाव इस दशक का पहला चुनाव है। ये दशक, भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी। दिल्ली और देश हित में हमें एक साथ खड़ा होना है। दिल्ली को दोष देने वाली नहीं दिशा देने वाली सरकार चाहिए। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफ़रत फैलाने वाली राजनीति नहीं चाहिए। उन्होंने वहां मौजूद जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप सोचिये जो गरीब का हित चाहेगा, जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द होगा क्या वो गरीब को सरकार की योजनाओं से वंचित करेगा।
पीएम मोदी ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आठ तारीख को सजा देने का मौका है। उन्होंने बटला हाउस एनकाउंटर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि सीएए को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे फैसलों के बाद इस तरह के बयान आये, उस समय यहां की सरकार में बैठे लोगों ने कैसे बयान दिए थे, वो आपको याद है न। उसके विरूद्ध हर दिल्ली वासी गुस्सा है न, उनको सजा मिलनी चाहिए या नहीं और ये काम आप सभी को 8 फरवरी को करना है।
पीएम मोदी ने आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिकता कानून बनने के बाद इन लोगों के द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं। दिल्ली की जनता सबकुछ देख रही है। सबकुछ समझ रही है। दिल्ली की जनता सारी बारीकियों को समझ रही है। वोट बेंक की राजनीति, नफरत की रानजीति, गलत इरादों के साथ दिल्ली का विकास नहीं हो सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं, यही बीजेपी की पहचान है। दिल्ली में ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे का काम कितने वर्षों से चल रहा था, लोग इंतजार करते-करते थक गए थे कि न जाने कब इनका काम पूरा होगा। हमारी सरकार बनने के बाद, बरसों से अटका हुआ ये काम पूरा हुआ। दिल्ली और सुंदर बने, यहां के लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं। यमुना को स्वच्छ बनाने से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ही हमारी सरकार यमुना रिवर फ्रंट पर भी काम कर रही है।