जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डीसी कार्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में शनिवार सुबह डीसी कार्यालय के बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया। आतंकियों ने डीसी कार्यालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि हमले में 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी शामिल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया है।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने को करीब 2 महीने बीत गए हैं। इसके बाद से घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, सरकार ने घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा पुख्ता कर दिया है। पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें छह आतंकवादी मारे गए थे जबकि एक जवान शहीद हुआ था। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

Share With

Chhattisgarh