ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ पर बोले पीएम मोदी- न्यू इंडिया अपने नागरिकों को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘अनलीशिंग द पोटेंशियल: ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ विषय पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे प्रयास गरीबों और वंचितों जीवन को बेहतर बना रहे हैं। आज लोग सरकार को बाधक नहीं बल्कि विकास का उत्प्रेरक मानते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया अपने नागरिकों को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है और सशक्त कर रहा है। सरकार के नीतिगत हस्तक्षेप अब परिणाम दिखा रहे हैं। टेक-इनेबल्ड प्लेटफॉर्म ने कोविड-19 महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई थी।

पीएम ने आगे कहा, आज लोग सरकार को रास्ते की रुकावट नहीं मानते हैं बल्कि लोग हमारी सरकार को नए अवसरों के कैटालिस्ट के तौर पर देखते हैं और निश्चित तौर इसमें टेक्नोलॉजी की बहुत बड़ी भूमिका रही है। टेक्नोलॉजी वन नेशन वन राशन कार्ड का आधार बनी और इससे करोड़ों गरीबों को पारदर्शिता से राशन मिलना सुनिश्चित हुआ और दूसरे जो प्रवासी मजदूर होते हैं, जो माइग्रेंट लेबर्र्स होते हैं उनके लिए तो एक बहुत बड़ा आशीर्वाद बन गया। टेक्नोलॉजी, जनधन अकाउंट, आधार और मोबाइल के कारण करोड़ों गरीबों के खातों में सीधे पैसा भेजना संभव हुआ।

पीएम ने बताया उसी प्रकार से टेक्नोलॉजी आरोग्य सेतु और कोविन एप उसका एक महत्वपूर्ण साधन बनी और इससे कोरोना के दौरान ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन में बड़ी मदद मिली। हम देखते हैं आज टेक्नोलॉजी ने रेलवे रिजर्वेशन को और आधुनिक बनाया और सामान्य से सामान्य मानवीय के लिए इससे कितना बड़ा सिरदर्द दूर हो गया। कॉमन सर्विस सेंटर का नेटवर्क भी गरीब से गरीब व्यक्ति को टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकारी सेवाओं को बड़ी आसानी से जोड़ रहा है। ऐसे अनेक फैसले लेकर हमारी सरकार ने देशवासियों की ईज ऑफ लीविंग बढ़ाई है। आज भारत का हर नागरिक इस बदलाव को स्पष्ट रूप से महसूस कर रहा है कि अब सरकार के साथ संवाद करना इतना आसान हो गया है।

Share With

Chhattisgarh