मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, कचनार और आम के पौधे लगाए

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, कचनार और आम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के साथ सीहोर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता श्री अभिषेक पटेल और श्री गौरव चौहान ने पौधे रोपे। सोशल मीडिया जर्नलिस्ट श्री सिद्धार्थ सोनवने और श्रीमती योगिता ने अपनी बिटिया सुश्री पारमी की जन्म वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया। श्री अभिमन सोनवने और कमल सोनवने भी शामिल हुए।

Share With

Chhattisgarh